Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, थानेश्वर मंदिर में नहीं देखी कोई प्रशासनिक व्यवस्था 

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। नए वर्ष 2024 के आगमन को लेकर के लोगों में काफी उत्साह दिखा। इसको लेकर सोमवार के सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। जिले के विद्यापतिधाम खुदनेश्वरधाम, मणिपुर माई स्थान एवं शहर के थानेश्वर स्थान सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के भीड़ थी। अहले सुबह से शिवालियों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित थानेश्वर मंदिर में भी काफी भीड़ देखने को मिली।

हालांकि यहां प्रशासनिक व्यवस्था काफी लचर थी। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण मंदिर परिसर में बाइक और साइकिल के भी एंट्री हो रही थी। जिसके कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वही शिवालय के गर्भ गृह में भीड़ के बावजूद कुछ पंडो के द्वारा वीआईपी पूजा कराया जा रहा था। जिसके कारण अन्य श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। भीड़ के कारण मंदिर पिंजरे लगाए गए थे। लेकिन वीआईपी लोगो को पिंजरे खोलकर पूजा करने की व्यवस्था थी।