यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
हाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 108वें एपीसोड का का लाइव प्रसारण दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर किया गया। पटना जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुशील कुमार मोदी एवं सांसद रामकृपाल यादव तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण ने प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात‘ को सुना।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने भी अधिकारियों के संग ‘मन की बात‘ को सुना। बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को सुना। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी।