खानपुर में पशु को पानी पिलाने पहुंचे किसान को शराब माफियाओं ने घेर कर की मारपीट व लूटपाट, पुलिस ने शराब बरामद कर किया नष्ट

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

खानपुर में पशु को पानी पिलाने पहुंचे किसान को शराब माफियाओं ने घेर कर की मारपीट व लूटपाट, पुलिस ने शराब बरामद कर किया नष्ट

Doorbeen News Desk: समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में दोपहर करीब 12 बजे दिन में बूढ़ी गंडक नदी किनारे भैंसों को पानी पिलाने और स्नान करने पहुंचे वृद्ध राम विनोद झा के साथ अवैध शराब निर्माण करने वाले युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया एवं छीन छोड़ की घटना को भी अंजाम दिया।

इस मामले की जानकारी मिलने पर बसंतपुर गांव से ग्रामीण उक्त जगह पर पहुंचे, मामले में पीड़ित की पहचान शोभन पंचायत के बसंतपुर वार्ड नंबर 10 निवासी राम विनोद झा उम्र करीब 75 वर्ष के रूप में हुई है। घायल वृद्ध राम विनोद झा द्वारा खानपुर थाना में इस मामले को लेकर एक लिखित आवेदन देते हुए चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर घटना को अंजाम देने की बात कहते हुए प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है।

पीड़ित ने आवेदन में बताया कि वह रोज की तरह अपने मवेशी को लेकर नदी में नहाने जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 10 लोग नदी किनारे घाट पर ही नाव लगाकर कई चूल्हे पर देसी शराब बना रहे थे। उन्होंने शराब बनाने वाले युवकों से नाव को घाट से थोड़ा हटाने को कहा, जिस पर उक्त युवकों ने नाव हटाने से मना करते हुए घाट पर से भैंस सहित हटने को कहा। वृद्ध द्वारा इनकार करने पर उनके सिर पर पिस्टल के बट से मारकर सिर फोर दिया और लाठी से पिटाई कर दिया।

हमला करने वाले लोगों की संख्या आठ से दस के आसपास थी। आवेदन में यह भी बताया गया है कि हमलावरों ने उनके पास रखे नकद और गले में पहनी सोने की हनुमानी भी लूट ली और फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा डायल 112 पर दी गई। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब 51 डिब्बा देसी शराब बनाने हेतु रखी तरल सामग्री को नष्ट किया। हालांकि तब तक सभी आरोपी भागने में सफल रहे।

घायल राम विनोद झा ने खानपुर थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं खानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कारवाई की जायेगी। विदित होकि खानपुर थाने के बुढ़ी गंडक नदी किनारे शराब माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से शराब का निर्माण किया जाता है। उक्त शराब को आवैध तरीके से बेचा जात है। उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा कई बार कार्रवाई की गई। बावजूद नतीजा नतीजा कुछ भी नहीं निकला।