समस्तीपुर जिला एटक द्वारा श्रम संहिता का विरोध, काला पट्टी बांध मनाया काला दिवस

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

समस्तीपुर जिला एटक द्वारा श्रम संहिता का विरोध, काला पट्टी बांध मनाया काला दिवस

Doorbeen News Desk: अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के आवाहन पर जिला कमिटी समस्तीपुर द्वारा आज 22 सितम्बर को काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया गया और चार नये श्रम संहिता का विरोध करते हुए स्टेशन चौक गांधी स्मारक पर इसका दहन किया गया।

इस मौके पर एटक से संम्बद्द विभिन्न मजदूर संगठन के सदस्यों ने शहर में एक मार्च निकालकर आम किसान मजदूर को इस काले श्रम संहिता के मजदूर विरोधी चरित्र को अपने नारे और तकरवतीयों के द्वारा विस्तार से बताया। मार्च के अंत में एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता एटक जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव ने की, सभा को संबोधित करते हुए चारों श्रम संहिता को मजदूरों के हित के पूर्व के 44 श्रम कानून को समाप्त करना देश के मौजूदा एनडीए सरकार की हक धार्मिक बताया।

सेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन आयोजित करने की मांग की गई सभा को एटक जिला महासचिव रामविलास शर्मा, खेत मजदूर यूनियन नेता शंकर राम, भाकपा राज परिषद सदस्य अनिल प्रसाद, किसान नेता रामकुमार चौधरी, बिरी मजदूर यूनियन के नेता मोहम्मद यूनुस आदि ने संबोधित किया इसके साथ ही समस्तीपुर रेल विकास विस्तार मंच द्वारा रेल कारखाना गेट पर आज से प्रारंभ आवरण अनशन को समर्थन दिया।

और मुक्तापुर भोला टॉकीज एवं दलसिंहसराय के जनहित में मांगी जा रही रेल ओवर ब्रिज का समर्थन किया चार श्रम संहिता का पुतला दहन करते हुए सभा को समाप्त किया गया धन्यवाद ज्ञापन छात्र नेता अर्जुन कुमार ने किया।