व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में मोदी–नितीश की योजनाओं का प्रदर्शन, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
Doorbeen News Desk: रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के शिवाजीनगर प्रखंड के रामभद्रपुर और गौड़ा गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार की विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी आयोजित की। ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ और उनके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई।
विधानसभा संयोजक एवं सोशल मीडिया प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचना और उनका लाभ उन्हें सीधे समझाना है।
युवा कार्यकर्ता मणिशंकर सिन्हा और अजय कुमार मंडल उर्फ मुन्नी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
विधायक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि जनता को योजनाओं की जानकारी देना सरकार की प्राथमिकता है। इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में जागरूकता बढ़ती है।