व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
बिहार चिकित्सा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एएनएम ने सीएस कार्यालय पर दिया धरना
Doorbeen News Desk: बिहार चिकित्सा एवं जनस्वस्थ्य कर्मचारी संघ के अंतर्गत संचालित बिहार संविदागत अर्बन 865 ANM संघर्ष समिति के बैनर तले दो दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।
प्रथम दिन जिला अंतर्गत कार्यरत सभी 8 ANM द्वारा CS समस्तीपुर के समक्ष जिला मंत्री पिंकी कुमारी के नेतृत्व मे धरना आयोजित किया गया।
धर्नर्थियो ने समान काम के बदले समान वेतन एवं अन्य सुविधाओं जैसे प्राकृतिक अवकाश, EL इत्यादि की मांग कर रहे थे।
विदित हो की 3 वर्ष पहले अर्बन ANM की बहाली 11500 rs पर की गई थी । परंतु इन्हे कोई वार्षिक वेतन वृद्धि नही दी गई जबकि NHM के तहत बहाल ANM को वार्षिक 5% वेतन वृद्धि दी जाती है। धरना मे कुमारी प्रियंका, रंजु रानी, मीना कुमारी, गीता कुमारी, गुंजन कुमारी, सरिता कुमारी शामिल थी।