अमृत भारत ट्रेन विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

व्हाट्सएप से जुडने के लिए यहां क्लीक करें

अमृत भारत ट्रेन विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Doorbeen News Desk: दानापुर मंडल के केंद्रीय विद्यालय, खगौल, में विद्यार्थियों के बीच अमृत भारत ट्रेन विषय पर आधारित एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में स्कूल के विद्यार्थियों के बीच अमृत भारत ट्रेन को लेकर उनकी उत्सुकता को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय खगौल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । अमृत भारत ट्रेन पर आधारित इस पेंटिंग कंपटीशन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमशः दसवीं की छात्रा आनंदी कुमारी, कुमारी इशिका एवं नौवीं की छात्रा कुमारी शैली को मिला।

प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती स्निग्धा की निगरानी में स्कूल के आर्ट टीचर श्री सुबोध कुमार एवं दानापुर मंडल के मुख्य कल्याण निरीक्षक श्री एकलव्य कुमार ज्योति की उपस्थित में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

छात्रों में अमृत भारत ट्रेन की लोकप्रियता को देखते हुए दानापुर मंडल में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न स्कूलों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।