सड़क हादसे में जख्मी पोते की मौत की खबर सुनकर बीमार दादी ने भी तोड़ा दम

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

सड़क हादसे में जख्मी पोते की मौत की खबर सुनकर बीमार दादी ने भी तोड़ा दम

दूरबीन न्यूज डेस्क। बंगरा थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड दो रहीमाबाद शर्मा टोल में सड़क हादसे में जख्मी पोते की मौत की खबर सुनकर बीमार दादी ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इस लोमहर्षक घटना से टोले में मातमी सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात ताजपुर कालेज रोड में ट्रैक्टर की ठोकर से रहीमाबाद निवासी गणेश शर्मा का पुत्र राजा कुमार शर्मा (24) गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया गया। जहां से चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान शनिवार की रात उसने दम तोड़ दिया। पोते की मौत की खबर सुनकर घर पर बीमार चल रही सावित्री देवी (65) ने भी देर रात में दम तोड़ दिया। सूचना पाकर बंगरा थाना के पुलिस अधिकारी के अलावे नप चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, सुजीत कुमार आदि गणमान्य लोगों ने मृतक के घर पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

 

इसके बाद रीति रीवाज के मुताबिक दोनों दादी पोते की अलग अलग एक साथ अर्थी निकाली गई। गांव के ही श्मशान घाट ले जाकर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गई है। ठोकर मारनेवाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। घटना की एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बढ़ई का काम कर परिवार का करता था भरण पोषण
सड़क दुर्घटना में मृतक राजा कुमार शर्मा गरीब परिवार का बताया गया। वह घर पर रहकर बढ़ई का काम करता था। उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसे दो अबोध बच्चे बताए गए। दो साल का बेटा एवं छह माह की बेटी बताई गई है। सड़क हादसे में मौत हो जाने से परिवार का भविष्य अँधेरे के गर्त में चला गया है। अब कौन करेगा उसके परिवार की देखभाल। पत्नी मनीषा शर्मा अपना सुध बुध खो बैठी है। बच्चे टुकुर टुकुर कभी शून्य में तो कभी लोगों के चेहरे निहारते रहते हैं। घर में चीख पुकार मची है। चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा है। (RP Nirala)