बसंतपुर गांव में आगामी 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित होगा रामचरित मानस महायज्ञ

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

बसंतपुर गांव में आगामी 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित होगा रामचरित मानस महायज्ञ

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज शोभन के बसंतपुर गांव में आगामी 17 अप्रैल 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाली श्री श्री 1008 रामचरितमानस महायज्ञ को लेकर आज रविवार को यज्ञ अध्यक्ष श्री भरत दास जी महाराज ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य आयोजक समाजसेवी सह व्यवसायी शिव शंकर झा, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकांत झा चुनचुन भी उपस्थित रहे।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अयोध्या के हनुमान गढ़ी के संत सह यज्ञ अध्यक्ष आचार्य श्री भरत दास जी महाराज ने बताया कि तुलसीदास रचित रामचरित मानस का पाठ करने अथवा सुनने से मनुष्य को जीवन में हो रही समस्या से समाधान का उपाय पता लगता है। उन्होंने बसंतपुर गांव में आयोजित होने वाले महायज्ञ में सभी मानवों को भाग लेने की बात कही, इस धर्म कार्य में आने वाले भक्तों में किसी खास वर्ण की नही सभी वर्ण एवं रंगों वाले लोगों से भाग लेने की अपील किया। ,उन्होंने कहा कि धर्म हमें मानवता को सिखाती है,जो मानवता किसी में भी भेद या भेदभाव की बात नही करता।

मुख्य आयोजक शिव शंकर झा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 17 अप्रैल 2025 को 551 कन्याओं द्वारा बूढ़ी गंडक नदी से कलश भरकर शुरू होगी। 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रामकथा का आयोजन होगा। जिसमें प्रवचनकर्ता अयोध्या के सुप्रसिद्ध संत स्वामी राघवाचार्य जी महराज प्रवचन करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर खानपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। साथ ही समस्तीपुर दरभंगा बेगूसराय खगड़िया मुजफ्फरपुर जिले में भी बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग लगाकर कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

इस कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आवासन एवं भोजन की भी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जा रही है। साथ ही इस महायज्ञ कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आने वाले भारी भीड़ को देखते हुए दर्जनों अस्थाई सार्वजनिक शौचालय भी बनवाए गए हैं। जहां पानी टंकी भी लगाया जा रहा है।
महायज्ञ में वृंदावन मथुरा एवं अयोध्या से चर्चित रामलीला मंचन के कलाकार एवं संत भी पधार रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य ललित कुमार सहनी ने बताया कि श्रद्धालुओं के बैठने के लिए करीब 1 लाख स्क्वायर फीट में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।

वहीं रामकथा के दौरान आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए भी विशेष व्यवस्था किया जा रहा है। ग्रामीण गोपाल झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। महायज्ञ में झूला, मीणा बाजार सहित अन्य दुकानों के लिए अभी से ही दुकानदार अपनी तैयारी में जुट गए हैं।महायज्ञ का मुख्य हवन मंडप बनकर तैयार है, मूर्तियों के रंग रोगन के काम में कारीगर जुटे हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी तैयारियों को कर लिया गया है। स्थानीय लोगों, पुलिस के साथ साथ निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी किए जाने की बात आयोजन समिति सदस्य द्वारा बताई गई है।

आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोभन पंचायत के मुखिया रविन्द्र प्रसाद महतो, पैक्स अध्यक्ष मुक्ति नारायण झा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र झा, पुरुषोत्तम पुर अन्नु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललित कुमार सहनी, पूर्व मुखिया बालेश्वर राय, शिव शंकर चौधरी, गोपाल झा आदि उपस्थित रहे