मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमने सभी के हित में काम किया है, किसी की उपेक्षा नहीं की है, समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमने सभी के हित में काम किया है, किसी की उपेक्षा नहीं की है, समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया

दूरबीन न्यूज डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमने सभी के हित में काम किया है। किसी की उपेक्षा नहीं की है। समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया गया है। चाहे वह दलित हों, महादलित हों, पिछड़ा हों, अतिपिछड़ा हों, अपर कास्ट हों, अल्पसंख्यक हों या महिलाएं। बिहार को और आगे बढ़ाने के लिए आगे भी काम करते रहेंगे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार के लोगों ने जिन्हें मौका दिया, उन्होंने कोई काम नहीं किया है।

मुख्यमंत्री रविवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित ‘भीम संवाद’ को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं सबसे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन करता हूं। यहां उपस्थित आप सभी लोगों का अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं। आप सभी बड़ी संख्या में इस भीम संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं, यह देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है।

डॉ. आंबेडकर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रेरणादायक है। उनके नेतृत्व में संविधान की रचना की गई, यह कोई मामूली बात नहीं है। उनके कामों को हम सभी को याद रखना चाहिए। जब हम केंद्रीय मंत्री थे तो बाबा साहब के घर पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते थे तथा उनके परिजनों से मिलते थे।

हमलोगों ने जो काम किया है उसे लोगों को बताएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि हम समय-समय पर हर जगह जाकर लोगों से मिलते रहते हैं। उनकी समस्याओं से अवगत होते हैं और उन समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए काम किया जाता है। जहां कहीं भी कुछ कमियां दिखती हैं, उन्हें दूर करने की दिशा में एक-एक काम किया जाता है।

हमलोग समाज के सभी तबकों को एकजुट रखते हुए सबके हित में काम कर रहे हैं। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए अब-तक जो काम किया है, उससे लोगों को अवगत कराएं। बिहार के हर इलाके और हर तबके के विकास के लिए काम कराया जा रहा है। हमलोगों ने सबके हित में काम करने की कोशिश की है।