दूरबीन न्यूज डेस्क। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत लिया गया पर्यावरण बचाने का सकल्प। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार , रामनाथ ठाकुर जी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा जो दिनांक 17 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 2 अक्टूबर 2024 तक चला, में बेहतर कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों स्वच्छता कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माननीय माननीय मंत्री जी द्वारा सभी पदाधिकारीगण ,कर्मियों एवं जनप्रतिनिधि गण से महात्मा गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके स्वच्छता के प्रति विचारों को आम जनमानस में प्रचारित करने हेतु अनुरोध किया गया । साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों ,मीडिया कर्मियों एवं पदाधिकारी को शुभकामना दी गई एवं और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
मौके पर अपर समाहर्ता समस्तीपुर ,नगर आयुक्त समस्तीपुर , उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, अपारसमाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समस्तीपुर एवं विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी तथा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। इससे पहले मंत्री , डीएम समेत सभी अधिकारियों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया।