Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आईएमए समस्तीपुर द्वारा “महात्मा गांधी वंदन” कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

दूरबीन न्यूज डेस्क। आईएमए समस्तीपुर द्वारा “महात्मा गांधी वंदन” कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन। स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत प्रसंग पर आधारित एवं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आईएमए बिहार के आह्वान पर आईएमए समस्तीपुर “महात्मा गांधी वंदन” कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन करने जा रहा है । यह निःशुल्क मेडिकल कैम्प एस सी सरकार मेमोरियल आईएमए भवन में आज दिनांक २ अक्तूबर को 10.30 बजे से 12.30 बजे तक संपन्न किया गया ।इसमें कुल ४८ मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में वरीयतम चिकित्सक डॉ ए सी सिन्हा, डॉ डी के मिश्रा,डॉ जी सी कर्ण अध्यक्ष आईएमए समस्तीपुर , डॉ ए के आदित्य सचिव आईएमए समस्तीपुर , डॉ हेमंत कुमार सिंह ,मीडिया प्रभारी ,डॉ रजनीकांत डॉ विभास रंजन ,डॉ सुशांत कुमार , डॉ प्रतिभा कुमारी , डॉ मनोज कुमार, वग़ैरह उपस्थित थे एवं कार्यक्रम में हिस्सा लिया।