Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर मरेप्र कार्यालय में ली गई स्वच्छता शपथ, मरेप्र ने दिलाई से सभी को शपथ

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर मरेप्र कार्यालय में ली गई स्वच्छता शपथ, मरेप्र ने दिलाई से सभी को शपथ। स्वच्छता ही सेवा – 2024 के अवसर पर आज समस्तीपुर मरेप्र कार्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मरेप्र के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। मरेप्र, विनय श्रीवास्तव ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने अपने आसपास, कार्यालय, गांव तथा शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ ली।

मरेप्र महोदय ने सभी को हर वर्ष कम से कम 100 घंटे साफ-सफाई के लिए समर्पित करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपने समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।” इस अवसर पर विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में स्वच्छता के महत्व को समझाना था।