Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हसनपुर में किशोर पान दुकानदार को गोली मार किया जख्मी

दूरबीन न्यूज डेस्क। हसनपुर में किशोर पान दुकानदार को गोली मार किया जख्मी। हसनपुर थाने के बंगराहा चौक पर बदमाश ने पान दुकान चला रहे किशोर पान दुकानदार को गोली मार जख्मी कर दिया। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जख्मी किशोर की अशोक यादव के 15 वर्षीय पुत्र गोलू यादव के रूप में पहचान की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब नौ बजे बंगराहा चौक स्थित पान की दुकान पर बैठ दुकानदारी कर रहा था। उसी समय बदमाश आया और उस पर गोली चला दी। जो किशोर के हथेली में लगी। परिजन किशोर को इलाज के लिए आननफानन में बेगूसराय ले गए। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। इस संबंध में हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि डायल 112 पर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है।