वाल्मीकि नगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे व ठाड़ी एसएसबी कैंप पर चढ़ा बाढ़ का पानी
दूरबीन न्यूज डेस्क। वाल्मीकि नगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे व ठाड़ी एसएसबी कैंप पर चढ़ा बाढ़ का पानी। वाल्मीकि नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे पर गंडक नदी व बरसात का पानी लगभग 2 फुट चढ़ गया है। साथ ही साथ वाल्मीकि नगर के लगभग आधा दर्जन गांव लव कुश घाट,ठाडी, ठाडी गांव स्थित एसएसबी के 21वी वाहिनी बीओपी,
कैलाशपुर,धांगर टोला आदि गांव में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण गंडक नदी व बरसात का पानी अपनी चपेट में ले लिया है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपने माल मवेशी को लेकर ऊंची जगहो पर पसायन कर रहे हैं।