Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एफआरएएस से हाजिरी बनाने के आदेश के विरोध में 22 जुलाई से एनएचएम कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। एफआरएएस से हाजिरी बनाने के आदेश के विरोध में 22 जुलाई से एनएचएम कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार। एफआरएएस विधि से हाजिरी बनाने एवं भेदभाव पूर्व आदेश के विरोध में 22 जुलाई से एनएचएम कर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे।

इस संबंध में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र देकर आंदोलन से अवगत कराया है। संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि संघ के राज्य सचिव मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से कार्य बहिष्कार आंदोलन का निर्णय लिया गया था।

जिसके तहत 22 जुलाई से सभी एनएचएम कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समिति द्वारा पिछले दिनों एनएचएम कर्मियों के लिए बाध्यकारी स्मार्टफोन के माध्यम से एफआरएएस विधि से हाजिरी दर्ज करने का भेदभाव पूर्ण आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन के विपरीत यह आदेश जारी किया गया है। जबकि स्वास्थ्य केंद्रों पर मूलभूत सुविधा का अभाव है।

जिसके विरोध में छह जुलाई को सीएस कार्यालय पर धरना दिया गया। जिसके बाद 8 जुलाई से काला बिल्लालगाकर कार्य किया गया। 12 जुलाई को डीएचएस के समक्ष एवं 18 जुलाई को पटना में प्रदर्शन किया गया। अब 22 जुलाई से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसकी प्रतिलिपी सभी डीएस, चिकित्सा पदाधिकारी, डीआईओ, सीएस, डीएम को भी दिया गया है।

बिजली बिल नही जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश