Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिजली बिल नही जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। बिजली बिल नही जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश। विद्युत आपूर्ति की निर्बाधता को बेहतर करने करने उजियारपुर ब्लॉक के उजियारपुर और नजीरपुर प्रशाखा में विद्युत कर्मी की समीक्षा की गई। उन्हे ट्रांसफार्मर के लोड बैलेंस, बसबार और अर्थिंग जैसी समस्या को दूर करने हेतु सूचित किया गया।

साथ ही मुख्यालय द्वारा निर्धारित एक वर्ष से भुगतान नहीं कर रहे उपभोक्ताओं से अविलंब भुगतान लेने या विद्युत संबंध विच्छेद करने संबंधी दिशा निर्देश भी दिया गया। बैठक एव स्थल निरीक्षण में सहायक अभियंता समस्तीपुर ( ग्रामीण) अबु खालिद, कनिय अभियंता उजियारपुर मुकुंद मोहन, कनीय अभियंता नजीरपुर सचिन चौधरी, सभी आर आर एफ एवं सभी विद्युत कर्मी उपस्थित है।

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान को गए दो छात्रों की डूबने से हुई मौ/त