यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर शहर में बिजली की आपूर्ति चरमराई, कई दिनों से नहीं हो रही है नियमित आपूर्ति। समस्तीपुर शहर में इन दिनों बिजली की व्यवस्था काफी लचर हो गई है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी केवल में आग लगने के नाम पर घण्टो बिजली गायब रहती है। विभगीय लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।
भीषण गर्मी में जहां लोग बिजली के बिना उबल रहे हैं, वहीं पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। ताजा मामला समस्तीपुर शहर के पुरानी कॉलेज रोड, काशीपुर, प्रोफेसर कॉलोनी आदि मोहल्ले की है। जहां पिछले दो दिनों से बिजली की आपूर्ति काफी लचर है। डॉ अशोक सहाय की माने तो महिला कॉलेज रोड में सुबह 5 बजे से ही बिजली गायव है। जिसके कारण लोगों के घरों में पानी की समस्या हो गई है।
वहीं टाउन टू के काशीपुर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, सोनबरसा चौक, प्रोफेसर कालोनी आदि मोहल्ले में भी बुधवार की दोपहर से ही बिजली की आँख मिर्च5 जारी है। लोगो ने बताया कि बुधवार की दोपहर बिजली गयी, जो रात 9 बजे आयी। लेकिन कुछ देर में कट गयी। जिसके बात रात एक बजे तक आती जाती रही। एक बजे के बाद बिजली सुबह तक गायब रही।
गुरुवार की सुबह बिजली कुछ देर के लिए आई उसके बाद से बिजली की नौटंकी फिर से जारी है। दिन भर बिजली का आना जाना जारी है। आधे घंटे भर भी बिजली नहीं रहती, की कट जा रही है। फिर घंटे बिजली का दर्शन दुर्लभ है। स्थिति है कि बिजली विभाग के द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर उपभोक्ता कॉल का कोई जवाब नहीं मिलता है। केवल घण्टी बजती है।
दलसिंहसराय स्टेशन पर गोलीबारी में जांच को पहुंचे डीएसपी, CCTV फुटेज से खुलेगा राज