यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। दलसिंहसराय स्टेशन पर गोलीबारी में जांच को पहुंचे डीएसपी, CCTV फुटेज से खुलेगा राज। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में हुई गोलीबारी मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। सीसीटीवी फुटेज से इसके खुलासा होने की संभावना है, ताकि यह पता चल सके कि घटना का मुख्य कारण क्या है।
स्टेशन पर मंगलवार रात नगरगामा के विश्वविजय कुमार उर्फ सोनू झा को गोली मारकर जख्मी करने की घटना की रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने जांच की। डीएसपी ने घटनास्थल के निरीक्षण के साथ ही परिसर का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगो से भी जानकारी ली। साथ ही इससे पहले जहां विवाद शुरू हुआ वहां जाकर भी जााच की गई। जिसमें CCTV फुटेज निकलवाने का आदेश पुलिस अधिकारियों को दिया गया है।
इस दौरान परिसर में संचालित बाइक स्टैंड के कर्मी एवं परिसर के बाहर दुकानदारों से घटना के बाबत भी जानकारी ली। लोगों ने बताया कि दो गुटों में शामिल दर्जनों युवाओं में करीब साढ़े नौ बजे रात में स्टेशन के बाहर जमकर मारपीट हुई थी। जिसे बीच बचाव कर कुछ स्थानीय लोगों ने शांत कर दिया था। लेकिन जल्दी ही दोनो गुट फिर भीड़ गये तथा स्टेशन परिसर में सोनू झा को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी के बायें पैर में तीन गोली लगी है।
इधर, इस मामले में जख्मी के बयान पर रेल थाना समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि केवटा के नीरज यादव, शिवम यादव, आईबी रोड के गोविंद यादव, घाट नवादा के इंद्रजीत कुमार साह, केवटा के कुंदन यादव, गंज रोड के नंदकिशोर साह, डैनी चौक के सुभाष कुमार एवं लोकनाथपुर गंज के प्रवीण कुमार को नामजद किया गया है।
प्रसव के दौरान अस्पताल में महिला की मौत, हंगामा के बाद फरार हुए कर्मी