Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुसरीघरारी में महिला की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की जतायी जा रही है आशंका

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। मुसरीघरारी में महिला की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की जतायी जा रही है आशंका। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत लाटबसेपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। हालांकि विवाहिता के द्वारा खुदकुशी कर आत्महत्या करने की बात कही वह सुनी जा रही है। हालांकि इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतका लाटबसेपुरा गांव निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी आरती कुमारी (22) बतायी गयी है। सूचना पर पुलिस ने पहुंची और महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया की महिला के साथ ससुराल के लोगों ने सही व्यवहार नहीं करते थे। उसे बराबर प्रताड़ित करते थे। जिससे आजिज आकर उसने आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गये। थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया की महिला के परिजनों के आवेदन आने पर सही से घटना के कारण की जानकारी मिलेगी। वैसे पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गयी है। चर्चा है कि महिला प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है। जिसकी भी जांच की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

 

 

सांसद के निरीक्षण के बाद एक्शन मोड में जिला प्रशासन, डीएम ने दिया जांच का आदेश, बदले गए सदर अस्पताल के डीएस