यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। सरकार की श्रावणी मेला की सूची से विद्यापतिधाम मंदिर का नाम गायब, लोगो में मायूसी। सरकार की श्रावणी मेला की सूची से विद्यापतिधाम मंदिर का नाम नहीं रहने से लोगो में मायूसी है। बताया गया है कि राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने राज्य में एक माह तक चलने वाली श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम को निर्देशित किया है।
सरकार की सूची में चौदह मंदिरों का नाम है, लेकिन मिथिलांचल ही नहीं बिहार के धार्मिक और मनोकामना के रूप में ऐतिहासिक विद्यापतिधाम मंदिर का नाम नहीं रहने को लेकर लोगो में भारी मायूसी है। विदित हो कि विद्यापतिधाम मंदिर में सावन में एक माह तक मिथिलांचल सहित प्रदेश के अलावे नेपाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश से भी जलाभिषेक को श्रद्धालु आते है।
इसके बावजूद इस ऐतिहासिक स्थल का नाम सरकार के श्रावणी मेला की सूची में शामिल नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने मंत्री विजय कुमार चौधरी से इस धार्मिक मंदिर को सरकार की सूची में शामिल करने की मांग की है। बतादें कि सावन महीने में प्रत्येक दिन दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर जलाभिषेक करते हैं।
समस्तीपुर में 11 जुलाई से सरकारी एंबुलेंस सेवा रहेगी ठप, हड़ताल पर रहेंगे कर्मी