Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया राजधानी रोड जाम

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया राजधानी रोड जाम। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया के जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के खिलाफ सिरसिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को किया राजधानी रोड जाम कर अंचल-प्रखंड प्रशासन का विरोध किया।

जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ सीओ आरती कुमारी को आवेदन देकर कारवाई की मांग अनसुना कर दिए जाने से बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के समीप ही राजधानी रोड जाम कर दिया।

जाम से सड़क पर वाहनों का तांता लग गया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल से सटे जमीन मालिक स्कूल के करीब 16 धूर स्कूल के जमीन लेकर विनोद कुमार सिन्हा बाउंड्री कर रहा है। मापी कराकर स्कूल का जमीन अलग करने को लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन ताजपुर सीओ को दिया था लेकिन सीओ द्वारा त्वरित कारवाई नहीं होने से खिन्न ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य लोगों के पहल पर वार्ता के दौरान सीओ ने तीन दिनों के अंदर सरकारी अमीन से जमीन मापी कराकर विवाद का निपटारा करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम आंदोलन खत्म कर दिया गया।

जाम को भाकपा माले ने सक्रिय समर्थन दिया था‌। इस संबंध में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं आइसा नेता सह स्थानीय ग्रामीण जीतेंद्र सहनी ने बताया कि ताजपुर से समस्तीपुर तक अब भूमाफियाओं की नजरें स्कूल, पंचायत भवन, अस्पताल आदि की सरकारी जमीन पर है।

भूमाफिया अधिकारियों को लालच देकर ऐन-केन-प्रकारेण सरकारी जमीन को कब्जा करना चाहते हैं। इसके खिलाफ माले नेता ने जनता-सरकारी संपत्ति बचाने को लेकर जनता को गोलबंद कर संघर्ष तेज करने की घोषणा की है।

सरकार की श्रावणी मेला की सूची से विद्यापतिधाम मंदिर का नाम गायब, लोगो में मायूसी