Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में टूटे स्लैब से नाला में गिरी स्कूली बच्ची गिरी, लोगों ने दौड़कर डूबने से बचाया

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में टूटे स्लैब से नाला में गिरी स्कूली बच्ची गिरी, लोगों ने दौड़कर डूबने से बचाया। समस्तीपुर में नाले के टूटे स्लैब में गिरकर स्कूली बच्ची डूबने लगी। पीछे चल रहे बच्चों द्वारा हल्ला किये जाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्ची की जान बचाया। मामला समस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला के विश्वनाथ राम के घर के पास का है।

जहां करीब दो बजे संत पाल स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चे वर्षा के जलजमाव वाली सड़क होकर घर लौट रहे थे। सड़क पर जलजमाव के कारण नाला के उपर टूटे स्लैब नहीं दिखाई दे रहा था। बच्ची चलते-चलते नाले में गिर गई। पीछे चल रहे बच्चे द्वारा हल्ला किये जाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्ची को बचाया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

बच्ची के पिता मुहल्ला में ही किराया के मकान में सपरिवार रहते हैं। गनीमत थी की बच्चों ने शोर मचाया, अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता। इस बाबत भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नाला उड़ाही कर सड़क पर जलजमाव से मुक्ति दिलाने, टूटे स्लैब बदलने के लिए आयुक्त को एक शिकायती आवेदन दिया गया था, कार्य शुरू भी हुआ।

लेकिन बीच में ही उक्त कार्य को बंद कर दिया गया। यह नगर निगम का निकम्मापन है। विभाग युद्धस्तर पर नाला उड़ाही कराकर जलनिकासी करने एवं तमाम टूटे स्लैब, नाला दुरूस्त करे अन्यथा नगरवासियों को इकट्ठा कर जनांदोलन किया जाएगा। बता दे की नगर निगम क्षेत्र में दर्जनों सा जगह नाला का स्लैब टूटा हुआ है। जिसके कारण आए दिन उसमें गिर कर लोग चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन टूटे हुए स्लैब को बदलने की प्रक्रिया तेज नहीं कर पा रही है।

 

पहले खिलायी नशीली दवा, फिर गला दबाकर ससुर की ले ली जान, तब महिला पहुची थाना