यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। जब ट्रेन में शुरु हुई प्रसव पीड़ा, तो समस्तीपुर में मेडिकल टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव। पूरी – जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने के दौरान एक महिला यात्री को प्रसव वेदना शुरू हो गया। जिसके बाद इसकी सूचना कमर्शियल कंट्रोल कर दी गई। सूचना मिलते ही मेडिकल टीम स्टेशन पर पहुंची और महिला को जांच पड़ताल की।
इसके बाद महिला को तत्काल एंबुलेंस की मदद से रेलवे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। समस्तीपुर रेलवे मंडलीय अस्पताल में मेडिकल टीम के सहयोग से महिला ने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया। उक्त महिला सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना के मो इजहार की पत्नी जाहिदा खातून थी। प्रसव के बाद सभी कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए जच्चा बच्चा को गिर सीतामढ़ी के लिए भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला यात्री अपने परिवार के साथ गाड़ी संख्या 18419 के बोगी नंबर एस-06 में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इसकी सूचना कॉमर्शियल कंट्रोल को दी गयी। सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेलवे अस्पताल से मेडिकल टीम पूर्ण तैयारी के साथ स्टेशन पर पहुँची तथा प्रसूता की अवस्था को देखते हुए उन्हें अतिशीघ्र एम्बूलेंस से मंडलीय रेलवे अस्पताल समस्तीपुर लाया गया।
इसके उपरान्त स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पायल मिश्रा के नेतृत्व में मेडिकल टीम में शामिल सीएनएस शशि कुमारी, रेणू कुमारी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक एवं एकता कुमारी, नर्सिंग अधीक्षक आदि के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ एवं खतरे से बाहर हैं। महिला ने लड़के को जन्म दी।
मेडिकल टीम की ततपरता को देख डीआरएम विनय श्रीवास्तव व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनिल कुमार ने इस कार्य पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उपरोक्त कार्य के लिए पूरे मेडिकल टीम के प्रति प्रशंसा व्यक्त किये हैं।
समस्तीपुर में टूटे स्लैब से नाला में गिरी स्कूली बच्ची गिरी, लोगों ने दौड़कर डूबने से बचाया