Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य विभाग ने 14 जिलों के सिविल सर्जन सहित 97 मेडिकल ऑफिसरों का किया तबादला

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। स्वास्थ्य विभाग ने 14 जिलों के सिविल सर्जन सहित 97 मेडिकल ऑफिसरों का किया तबादला। स्वास्थ्य विभाग ने 97 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 14 जिलों के सिविल सर्जन बदले गए हैं। रविवार को विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।

अधिसूचना के अनुसार डॉ. कात्ययनी मिश्रा को सहरसा, डॉ. नीता अग्रवाल को नवादा, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह को नालंदा, डॉ. सुरेश प्रसाद को सीतामढ़ी, डॉ. देवदास चौधरी को शिवहर, डॉ. मनी राज रंजन को रोहतास, डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया को पूर्णिया का सिविल सर्जन बनाया गया है।

जबकि, डॉ. श्रीनिवास प्रसाद को सीवान, डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप को अररिया, डॉ. अशोक कुमार को भागलपुर, डॉ. अरुण कुमार को दरभंगा, डॉ. विजय कुमार को पश्चिम चम्पारण, डॉ. शिवेन्द्र कुमार सिन्हा को भोजपुर, डॉ. देवेन्द्र प्रसाद को जहानाबाद का सिविल सर्जन बनाया गया है।

वहीं, सात चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्रीय उपनिदेशक बनाया गया है। इसमें डॉ. शादा खातून को क्षेत्रीय उपनिदेशक पटना प्रमंडल, डॉ. मीना कुमारी को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. शैलबाला को क्षेत्रीय उपनिदेशक सहरसा,

डॉ. बिनय कुमार को क्षेत्रीय उपनिदेशक संचारी रोग पटना, डॉ. विधान चंद्र सिंह को मुंगेर का क्षेत्रीय उपनिदेशक, डॉ. मुकुल कुमार को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. श्यामा राय को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं की जिम्मेवारी दी गई है।

जबकि डॉ. अनिल कुमार भट्ट को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. अंजना कुमारी को क्षेत्रीय उपनिदेशक मुंगेर, डॉ. अनिल कुमार को क्षेत्रीय उपनिदेशक दरभंगा, डॉ. श्रीकांत दूबे को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है। डॉ. ईला मिश्रा को क्षेत्रीय उपनिदेशक गैर संचारी पटना, डॉ. अबिनाश कुमार को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है।

महिला दारोगा का मोबाइल पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, जांच के बाद निलंबित