Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला दारोगा का मोबाइल पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, जांच के बाद निलंबित

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। महिला दारोगा का मोबाइल पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, जांच के बाद निलंबित। मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने की महिला सब इंस्पेक्टर संवेदना स्नेही का रविवार को एक मामले में रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। इसके आधार पर एसएसपी राकेश कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

वहीं, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। वायरल ऑडियो में महिला दारोगा द्वारा आरोपित का केस से नाम हटाने और गिरफ्तार नहीं करने की बात कहते हुए 20 हजार रुपये मांग रही है। हालांकि वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि दूरबीन न्यूज नहीं करता है।

थाना क्षेत्र के एक गांव से 12 जनवरी को एक लड़की गायब हो गई थी। लड़की के पिता ने अपहरण का केस कराया था। इसमें जैतपुर के खैरा निवासी मनीष कुमार, उसके चाचा, मां व बहन को नामजद किया गया था। उसी मामले को लेकर आरोपित व महिला एसआई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें एसआई आरोपित से कह रही है कि थाना आओ और अपना काम कराओ। 20 हजार से कम में तुम्हारा काम नहीं होगा। आरोपित 10 हजार देने की बात कहता है। नहीं मानने पर आरोपित गरीबी का हवाला देते हुए 11 हजार देने की बात कहता है, लेकिन एसआई 20 हजार से कम में काम न होने की बात कह कर फोन काट देती है।

आज से थानों में लागू होगा नया कानून, हर गिरफ्तारी पर लिया जाएगा फिंगर प्रिंट, हर घटना में पुलिस पहुचते ही बनाएगी वीडियो