Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में ईट ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर स्थिति में किया गया रेफर

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में ईट ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर स्थिति में किया गया रेफर। समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना के गिनजरी में बदमाशों ने एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार जख्मी कर दिया। यह घटना सोमवार सुबह नौ बजे के बाद हुई। जख्मी टैक्टर चालक की गोहा निवासी रामलाल (33) के रूप में पहचान हुई है।

वह मूल रूप से बिथान थाना के फुहिया का रहने वाला है, लेकिन गोहा स्थित ननिहाल में ही घर बनाकर रहता है। आजीविका के लिए टैक्टर ले रखा है। जिससे वह सोमवार सुबह गिनजरी स्थित चिमनी से ईंट लेकर पहुंछाने जा रहा था। बताया गया है कि ईट लेकर जाते समय ही रास्ते मे बदमाशों ने उसे रोका। टैक्टर रोकते ही बदमाशों ने उस पर गोली चला दी।

गोली युवक के कंधे में लगी। उसे लोगों ने हसनपुर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया, लेकिन परिजन बेगूसराय ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। फिलहाल युवक को गोली मारने के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है।

 

स्वास्थ्य विभाग ने 14 जिलों के सिविल सर्जन सहित 97 मेडिकल ऑफिसरों का किया तबादला