Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सहरसा एवं दरभंगा से सरहिंद के लिए 25 जून को चलेगी स्पेशल ट्रेन

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। सहरसा एवं दरभंगा से सरहिंद के लिए 25 जून को चलेगी स्पेशल ट्रेन। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। उक्त जानकारी ईसीआर के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने दी। जिसके अनुसार सहरसा एवं दरभंगा से सरहिंद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जिनका विवरण निम्नानुसार है –

गाड़ी सं ख्या 05551/05552 सहरसा-सरहिंद-सहरसा समर स्पेशल – गाड़ी संख्या 05551 सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल 25.06.2024 (मंगलवार) को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर गुरूवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05552 सरहिंद-सहरसा समर स्पेशल 27.06.2024 (गुरूवार) को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 एवं शयनयान श्रेणी के 20 कोच होंगे ।

गाड़ी संख्या 05585/05586 दरभंगा-सरहिंद-दरभंगा समर स्पेशल – गाड़ी संख्या 05585 दरभंगा-सरहिंद समर स्पेशल 25.06.2024 को दरभंगा से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05586 सरहिंद-दरभंगा समर स्पेशल 26.06.2024 को सरहिंद से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कमतौल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

समस्तीपुर में दस अस्पतालों में होगी ईसीजी की सुविधा, CRS के तहत मिलेगी मशीन