यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। विश्व रक्तदाता दिवस पर आईएमए व ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर समस्तीपुर जिले में जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। वहीं काशीपुर में आईएमए भवन में भी रक्तदान शिविर लगायी गयी।
राष्ट्रीय आईएमए के आह्वान पर आईएमए समस्तीपुर शाखा के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन में किया गया। आईएमए समस्तीपुर एवं ग्रामीण रक्तदान संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 101 लोगों ने रक्तदान किया।
आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन आईएमए अध्यक्ष डॉ जीसी कर्ण, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, आईएमए सचिव डॉ एके आदित्य, डॉ यूएस प्रसाद, पूर्व बिहार आईएमए अध्यक्ष डॉ डीएस सिंह, पूर्व समस्तीपुर आईएमए अध्यक्ष डॉ आरएन सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ हेमंत कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके मिश्रा, डॉ अरुण कुमार झा ने सामूहिक रूप से विधिवत् दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर डॉ अमलेंदु कुमार पांडे, डॉ आलोक कुमार मिश्रा, डॉ सोमेंदु मुखर्जी, डॉ राजेश कुमार, डॉ डीपी तिवारी एवं अन्य रक्तदाताओं को लेकर 101 यूनिट ब्लड जमा किया।
मीडिया प्रभारी डॉ हेमंत सिंह ने बताया कि शिविर में संग्रह रक्त को कैंसर, थैलेसेमिया मरीज़, एनेमिक, गर्ववती एवं अन्य ज़रूरतमंद को उपलब्ध कराया जायेगा। सभी रक्तदाताओं को स्मारपत्र एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।
इधर, सदर अस्पताल में भी स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जहां अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने 51वीं बार रक्तदान किया। इसके अलावा विभिन्न लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।
वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान को महादान की उपाधि दी गई है। इससे किसी व्यक्ति की जिंदगी दी जाती है। कार्यक्रम का उद्घाटन उपाध्यक्ष डॉक्टर गिरीश कुमार ने किया।
समस्तीपुर रेल मंडल के कुमारबाग चनपटिया नव दोहरीकृत रेलखंड का सीआरएस ने किया निरीक्षण