यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। नाबालिक छात्रा को चैटिंग के माध्यम से शिक्षक कर रहा था परेशान, जमकर हंगामा, शिक्षक हिरासत में। समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में एक नाबालिक छात्रा को शिक्षक द्वारा व्हाट्स ऐप चैटिंग के माध्यम से परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजन के साथ ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
बताया गया है की मामले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में थे। जिसके बाद इसकी सूचना चकमेहसी थाने के 112 की टीम को दी गई। सूचना पर तत्काल पहुंची 112 की टीम ने आरोपी शिक्षक को विद्यालय से सुरक्षित हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गई। जहां आरोपी शिक्षक से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
बताया गया है की एक विद्यालय में नाबालिक छात्रा को शिक्षक व्हाट्स ऐप चैटिंग से तंग कर रहा था। शिक्षक के व्हाट्स ऐप चैटिंग को परिजनो ने देख लिया। जिसपर विद्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।आरोपी शिक्षक करुआ निवासी बताया गया है। थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
समस्तीपुर में खेत से लौट रही युवती पर बदमाशों ने चलायी गोली, डॉक्टर ने किया रेफर