यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। पुत्र व पुत्री के मुंडन संस्कार के दौरान करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत। समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के भटौरा पंचायत के कटघारा गांव के वार्ड 9 निवासी रामलखन मंडल के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की पुत्र और पुत्री की मुंडन संस्कार के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
इससे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया जबकि मुंडन संस्कार में आये लोगों के साथ ही गांव के लोगों में शोक की लहर छा गयी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुजीत ने अपने पुत्र और पुत्री मुंडन पर भव्य समारोह का आयोजन किया था। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम पूजा के लिए पंडित जी के आने पर सुजीत अपने से माइक का तार जोड़ने गया।
वह तार जोड़ ही रहा था अचानक करंट की चपेट में आ गया। इससे समारोह स्थल पर अफरातफरी मच गयी। आननफानन में करंट की चपेट से उसे अलग कर परिजन इलाज के लिए पीएससी बहेड़ी ले जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सुजीत खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी कमाई पर ही पूरा परिवार आश्रित था।
उसकी मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गूंजने लगा। मां और पिता को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि उनके घर में अचानक यह विपदा कहा से आ गयी। वही पत्नी विभा कुमारी, तीन वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार और पांच साल की पुत्री अनुष्का कुमारी का रोते रोतेहाल बेहाल था।
नाबालिक छात्रा को चैटिंग के माध्यम से शिक्षक कर रहा था परेशान, हिरासत में शिक्षक