Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में खेत से लौट रही युवती पर बदमाशों ने चलायी गोली, डॉक्टर ने किया रेफर

यहां क्लीक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में खेत से लौट रही युवती पर बदमाशों ने चलायी गोली, रेफर। समस्तीपुर जिले के बिथान थाने के पूसहो गांव में बाइक सवार बदमाशों ने खेत से लौट रही 20 वर्षीय युवती पर गोली चला दी। घटना सोमवार शाम की है।

गोली युवती की कनपट्टी को छूते हुए निकल निकल गयी। जिसके कारण युवती बाल बाल बच गयी, हालांकि गन पाउडर से वह आंशिक रूप से जख्मी हो गयी।

जख्मी युवती पुसहो निवासी सचिदानंद महतो की पुत्री सोनी बतायी गयी है। इलाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान ले जाया गया, जहां युवती को बेहतर इलाज को रेफर कर दिया गया।

युवती के होश में आने के बाद बिथान पुलिस घटना की जानकारी ले रही है। वही बाइक सवार बदमाशों की पहचान को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है।

 मिली जानकारी के मुताबिक युवती अपनी मां के साथ अपने खेत में मूंग तोड़ने गई थी। मूंग तोड़ने के बाद युवती की मां ने उसे घर जाने को कहा और खुद घास काटने लग गयी। युवती खेत से सड़क पर आयी ही थी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया।

सूचना पर बिथान व लरझाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी गयी। बिथान थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

समस्तीपुर में STEM शिक्षा के लिए गणित एवं विज्ञान शिक्षकों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण