Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खानपुर में मतदान केंद्रों पर चलाया गया जागरूकता अभियान, शत प्रतिशत करें मतदान करने की अपील

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। खानपुर में मतदान केंद्रों पर चलाया गया जागरूकता अभियान, शत प्रतिशत करें मतदान करने की अपील। खानपुर प्रखंडक्षेत्र के खानपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 277 एवं 278 पंचायत समिति भवन

परिसर में आज आसन्न लोक सभा चुनाव 2024 के अवसर पर स्वीप के तहत जीविका, मनरेगा, वाल विकास परियोजना एवं प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सहाय क्लीनिक

कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है।

उन्होंने एक वोट की मूल्य की चर्चा करते हुए कहा कि सोची समझी एक मत से एक अच्छी सरकार बनाने में मददगार साबित होती है।अतः मतदान के दिन 13 मई 2024 को सभी मतदाता बन्धु अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि सभी लोग आदर्श लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाने में वोट डालकर अपना अपना भागीदारी सुनिश्चित करें। मौके पर जीविका के बी पी एम विक्रम कुमार महतो, पी ओ शशिकांत श्रीवास्तव, सीडीपीओ वर्षा सिन्हा,

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार मिश्रा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार, मास्टर प्रशिक्षक स्वीप लाल बाबू, दिलीप कुमार राम, संजय कुमार, सहित सैकड़ों जीविका दीदी, सीएम, महिला प्रवेक्षिका, महिला मतदाता और प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।

 

रवि किशन बने बाल संसद का प्रधानमंत्री, उमवि मोरदीवा में बाल संसद व मीना मंच का गठन