Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सुविधा : हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर के रास्ते चलेगी गोमतीनगर और गोड्डा के बीच नई ट्रेन

हाजीपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गोरखपुर- सिवान- हाजीपुर- बरौनी -मुंगेर- सुलतानगंज- भागलपुर के रास्ते गोमतीनगर और गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन 15090/15089 गोमतीनगर-गोड्डा- गोमतीनगर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस नई ट्रेन का परिचालन गोमतीनगर से 01 मार्च 24 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोड्डा से 02 मार्च 24 से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा। उक्त जानकारी ईसीआर हाजीपुर सीपीआरओ ( ecr hajipur cpro ) वीरेंद्र कुमार ने दी।

गाड़ी संख्या 15090 गोमतीनगर- गोड्डा एक्सप्रेस 01 मार्च 2024 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से 15.35 बजे खुलकर शनिवार को 01.53 बजे सोनपुर, 02.05 बजे हाजीपुर, 04.10 बजे बरौनी, 04.38 बजे बेगुसराय रूकते हुए 11.10 बजे गोड्डा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 15089 गोड्डा-गोमतीनगर एक्सप्रेस 02 मार्च 24 से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को गोड्डा से 14.10 बजे खुलकर 19.18 बजे बेगुसराय, 19.45 बजे बरौनी, 21.15 बजे हाजीपुर, 21.30 बजे सोनपुर रूकते हुए रविवार को 07.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इस नई ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।