यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर में दवा दुकानों की जांच अभियान लगातार जारी है और अनियमितता मिलने पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में फिर से दो दवा दुकानों पर कार्रवाई की गयी है। दवा दुकानों में निर्धारित मापदंड का पालन नहीं करने एवं कई प्रकार की अनियमितता मिलने पर दो दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। सहायक औषधि नियंत्रक नीलिमा कुमारी ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसके अनुसार कशीपुर में सोनवर्षा चौक स्थित सिन्हा मेडिसीन सेंटर एवं मोहिउद्दीननगर के सिवैसिंहपुर के आस्था मेडिकल हॉल का लाईसेंस निर्धारित अवधि के लिए निलंबित किया गया है।
बताया गया है कि डीआई टीम ने दोनों दवा दुकानों का पिछले दिनों निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता पायी गयी। अनियमितता मिलने पर दोनों से जवाब तलब भी किया गया था। जवाब तलब के बाद अब दोनों दवा दुकानों के लाईसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि गैर लाइसेंसी एवं मानक को पूरा नहीं करने वाले दवा दुकानों की लगातार जांच की जा रही है। जिले में डीआई टीम के द्वारा इन दवा दुकानों की जांच की जा रही है।