यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में मंगलवार को स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन सत्र समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, पूसा के प्राचार्य राजीव रंजन ने कहा कि शारिरिक व बौद्धिक विकास में खेलकूद की भूमिका अहम है। यह एकता, भाईचारा, देश के प्रति समर्पण का भाव विकसित करने में अहम भूमिका निभाता है।
उन्होंने छात्रों को खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करने पर जोर देते हुए कहा कि यह अनुसाशन का पाठ व संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान दौड़ समेत कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य तारक नाथ सिंह ने कहा कि स्कूली छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। विद्यालय के कई छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रौशन किया है। इस दौरान चयनित छात्रों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
पुरस्कृत छात्रों में काजल, आयुषी, प्रियाराज, साक्षी,राजनंदनी, अमरेश, आर्यन,आंचल, स्वाति, पूजा, साकेत, शिवा राज, नजीब, हारिका, तान्या भारती, रीना, स्मिता, रीचा, प्रभाष, कुलदीप, विशाल, मनीष रंजन, प्रकाश, अंकिता, सुशांत, पुष्पक, चेतन रेड्डी, रोहन, आदित्य, आयुषी, आयुष, शुभम राज, अर्चना, सौरभ, विनायक, शशिरंजन, शशि भूषण, युवराज, अभिषेक, ओम स्तुति, अनन्या, साहित्य राज, चेतन रेड्डी, चिंटू, रासिद अली, पूजा, दृष्टि, सिमरन आदि शामिल थे।