यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से है जहां अज्ञात अपराधियों ने चाय नाश्ता की दुकान चलाने वाले दो कारोबारी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें एक की मौत हो गई । वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मृतक की पहचान पिपरा घाट निवासी स्वर्गीय रामकिशोर मुखिया के पुत्र अमरजीत मुखिया के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि बुधवार की देर रात अपने चाय नाश्ते की दुकान को बंद कर दोनो एक साथ जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनके ऊपर हमला कर दिया गया। मृतक की पहचान पिपरा घाट निवासी स्वर्गीय रामकिशोर मुखिया के पुत्र अमरजीत मुखिया के रूप में की गई है । वही इस घटना में जख्मी हुए दूसरे शख्स की पहचान शुलो मुखिया के पुत्र सज्जन मुखिया के रूप में की गई है । घटना को अपराधियों के द्वारा किस वजह से अंजाम दिया गया यह साफ नहीं हो पाया है ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया।