यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जड़े
समस्तीपुर। वारिसनगर ब्लॉक के उच्च माध्यमिक रहीमुद्दीन उर्दू विधालय सतमलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जनाब कमर अख्तर साहब के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के वरीय नेता प्रो. शाहिद अहमद ने किया। संचालन विद्यालय शिक्षक अभिषेक कुमार एवं राजन कुमार ने किया। स्कूल के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस दौरान सभी भावुक हो उठे।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रो.शाहिद ने कहा कि सेवानिवृत्त अख्तर साहब का केवल एक गुण समय का पालन करते हुए अपनी एक बेहतरीन शुरुआत करने की कोशिश से विदाई सह सम्मान समारोह का मकसद पूरा होगा। सेवानिवृत्त अख्तर साहब के विषय में कहा कि मैं ही नहीं समस्त सतमलपुर निवासी इनके कर्तव्य निष्ठा का कायल है। इस दौरान विदाई समारोह में नम आंखों से छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं सहकर्मियों ने कमर साहब को स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए सेवानिवृति का दिन बेहद खास होता है। विशेष रूप में सेवा काल के दौरान अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करते हुए बेदाग सेवानिवृत्त हो जाना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। इसी प्रकार वरिष्ठ शिक्षक कमर अख्तर नौकरी का यादगार लम्हा समेटे सेवानिवृत्त हो गए।
मौके पर पूर्व जिलापार्षद अफरोज अहमद “पप्पु बाबु, शिक्षक जगजीवन पासवान, अमर सिंह, मों इस्लामुद्दीन सहित अन्य शिक्षक शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अंजनी कुमार ईशर ने किया। विदाई के दौरान स्कूल की बच्चियों ने रोना शुरू कर दिया। शिक्षक से लिपटकर बच्चियों के रोने से विदाई के समय सभी लोग भावुक हो गए। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक की आंख से भी आंसू छलक गया।