Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बड़ा आरोप : समस्तीपुर में टिकट के विवाद पर मिथिला एक्सप्रेस में टीटीई के धक्का से ट्रेन से नीचे गिरा एक यात्री जख्मी, गंभीर हालत में पटना रेफर

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप से जुड़े

समस्तीपुर। मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई के धक्का देने से एक यात्री गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके कारण यात्री का एक पैर कट गया। जिसे स्थानीय उजियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया।जख्मी यात्री की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना अंतर्गत भटहर टिकुलिया पंचायत निवासी महेश प्रसाद कुशवाहा के 48 वर्षीय पुत्र नवल प्रसाद के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में यात्री के परिजन शशी भूषण की माने तो तो घटना मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन की है। उन्होंने बताया कि वे लोग सुगौली के है। उनलोगों को केरल जाना था। जनरल टिकट कटा कर स्लीपर कोच में चढ़े थे। उजियारपुर स्टेशन के पास टीटीई आकर उन्हें ट्रेन से उतरने को कहा। नही तो जुर्माना के रूप में ₹500 की मांग की। रुपए नहीं देने के बाद टीटीई के द्वारा नवल किशोर को धक्का दे दिया गया। जिसके कारण वह ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया और उसका पैर कट गया।

इससे मजदूर का पैर ट्रेन के चपेट में आकर कटने से वह जख्मी हो गया। बाद में आरपीएफ के जवान ने मजदूर को उजियारपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। लेकिन जख्मी युवक की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ एआर श्रीवास्तव ने भी पटना रेफर कर दिया।

घटना रविवार को लगभग 3-4 बजे के आसपास की बतायी गयी है। ट्रेन संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से हावड़ा जा रही थी। जख्मी युवक अन्य परिजनों के साथ मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। जेनरल कोच में भीड़ के कारण साधारण डिब्बे की जगह स्लीपर कोच में चढ़ गए। इसके बाद ट्रेन में सवार टीटीई ने उजियारपुर स्टेशन पर स्लीपर कोच से उतरकर साधारण कोच में जाने को कहा। जिस पर मजदूर ने किसी जंक्शन पर कोंच बदल लेने की बात कहा।

लेकिन टीटीई नही माना और उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जिससे वह ट्रेन के नीचे गिर गया। इसमें उसका एक पैर पुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं स्थानीय आरपीएफ कॉन्स्टेबल का बताना है कि, घायल व्यक्ति उजियारपुर स्टेशन पर खड़ा था और जैसे ही ट्रेन चलने लगी उक्त युवक ट्रेन में चढ़ने लगा। उसी दौरान घायल व्यक्ति का हाथ कोच के पायदान से छूट गया और वह नीचे आ गया। जिसमें वह घायल हो गया।

इधर, समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। वैसे किसी टीटीई के द्वारा धक्का देने की बात अभी तक सामने नहीं आई है और ट्रेन में कोई भी टीटीई यात्री को धक्का नहीं देते हैं। वैसे घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है। यात्री के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। इधर, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने भी कहा कि मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है। उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।