Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर शहर में सोमवार को 5 घन्टे गायब रहेगी बिजली, शहर के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली,  समय से पहले कर ले पानी का स्टॉक

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर में 4 दिसंबर सोमवार को पांच घन्टे बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। इसके कारण उपभोक्ताओं को सुबह 9:00 से 1:00 तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। जिसके कारण उपभोक्ता अपने सुविधा अनुसार पानी का स्टॉक कर लेंगे, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मोहनपुर रोड में टूटे हुए बिजली के खंभे व तार का मरम्मत कार्य किया जाना है।

बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के सहायक विधुत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि 4 दिसंबर को प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में शहर के अधिकारी आवास, सदर अस्पताल, समाहरणालय, बीआरबी कॉलेज, मोहनपुर रोड, गर्ल्स हाई स्कूल, तिरहुत एकेडमी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, आजादनगर, ताजपुर रोड आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सहायक अभियंता ने  उपभोक्ताओं से आवश्यकता के अनुसार पूर्व में जल संग्रहण कर लेने की अपील की है।

बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र के सहायक विधुत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि 4 दिसंबर को 33 केवी ई हाऊस लाइन में टूटे पोल एवं तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण उक्त शक्ति उपकेन्द्र से निकलने वाली सभी फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण टाउन टू, इमरजेंसी, फिडर टू की बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।

विदित हो कि मोहनपुर रोड में कुछ दिनों पूर्व ट्रक की ठोकर से एक बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी। बाद में बिजली विभाग के द्वारा पोल को खड़ा किया गया, लेकिन तार जोड़ने का काम बाकी था। जबकि प्रभावित क्षेत्रों में अस्थाई तरीके से कनेक्शन कर बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। अब सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति करने के लिए नए पोल पर तार खींचकर आपूर्ति बहाल की जाएगी।