Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर के रमेश ठाकुर व मुजफ्फरपुर के चुन्नू ठाकुर सहित 17 कुख्यात बदमाशों पर पर पचास पचास हजार रुपए का इनाम घोषित, सूचना देने व गिरफ्तार करने वाले को मिलेगी राशि

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप गु्रप से जुड़े

समस्तीपुर। मुजफ्फरपुर के चर्चित गैंगस्टर राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर समेत 17 हिस्ट्रीशीटर पर 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा की गयी है। इसमें समस्तीपुर जिले के रमेश ठाकुर का भी नाम शामिल है। एसएसपी राकेश कुमार के प्रस्ताव पर तिरहुत रेंज आईजी पंकज कुमार शर्मा ने भी मुहर लगा दी है। अब आईजी के आदेश से 50 हजार के इनामी अपराधियों की सूची जारी की जाएगी। वहीं एसएसपी की ओर से जिले के चार अपराधियों पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

25 हजार रुपए के इनामी में मुजफ्फरपुर नगर थाना के सुरज गुप्ता, साहेबगंज थाना के नीरज सहनी, पारू थाना के रौशन कुमार एवं मोतीपुर थाना के जितेंद्र कुमार का नाम शामिल है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अहियापुर के शेखपुर ढाब में जबरन जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर घर में घुसकर बच्चों के सामने पिता की गर्दन रेतकर हत्या के मुख्य आरोपित प्रॉपर्टी डीलर रवि सहनी को इनामी हिस्ट्रीशीटर की सूची में पहले नंबर पर रखा गया है। दूसरे नंबर पर गैंगस्टर चुन्नू ठाकुर का नाम है।

वहीं लूट में हल्का विरोध करने पर गोली मार देने के कई कांडों में आरोपिता बताए गए अहियापुर इलाके के गैंगस्टर आजाद ठाकुर को सूची में तीसरे नंबर पर रखा गया है। कई हत्या, रंगदारी व फिरौती के लिए अपहरण कांडों का आरोपित गैंगस्टर पवन का नाम सूची में चौथे नंबर पर है। इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मी या उनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले आमजन को इनाम की राशि मिलेगी।

पुलिस के द्वारा पचास-पचास हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटरों में 17 का नाम शामिल है। पुलिस के किए गए घोषणा के अनुसार इनमें रवि सहनी, शेखपुर अहियापुर। राकेश कुमार उर्फ चुन्नु ठाकुर, गन्नीपुर, काजी मोहम्मदपुर। आजाद ठाकुर, अहियापुर। पवन भगत, ब्रह्मपुरा। कार्तिक कुमार, बोचहां। अंजनी ठाकुर, मुशहरी। रमेश ठाकुर, समस्तीपुर। इन्द्रशेन कुमार, सकरा। राजा सिंह, औराई।

संजय शाही, शाही मीनापुर। मोनू मिश्रा, धनौर, कटरा। जुग्नू सिंह, धनौर, कटरा। सुंदरम कुमार, कांटी। गुड्डू कुमार, चमरूआ, करजा। दीपक सिंह, सरमस्तपुर, पारू। सुरेन्द्र भगत, पारू। प्रिंस कुमार, सरैया (जैतपुर) का नाम शामिल है।