यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी व अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने मोहल्ला मोहल्ला वाइज निरीक्षण करते हुए लोगो को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर जागरूक किया गया।
इस कड़ी में बूथ नंबर 37, बुथ नम्बर 38 बूथ नंबर 149 जहां कई सारे मतदाता जिनका नाम जुड़ना था, लेकिन बीएलओ द्वारा नाम नहीं जोड़ा गया। निरीक्षण में पाया गया कि यह बीएलओ की बहुत ही खराब स्थिति को दर्शाता है। वही बीएलओ सही से काम नहीं कर रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने बुथ नम्बर 37, 38, 149 के बीएलओ का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
दो दिनों में स्थिति अच्छी नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इस स्थिति को देखते हुए सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र के सभी मोहल्ले में एक-एक घर घूम करके लोगों को सत्यापन कर नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। अन्यथा दोषी बीएलओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। विदित होकर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले वोटरों को वोट मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।