यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। एनएमओपीएस के विरोध में सरकारी कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। रविवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित गोपगुट महासंघ स्थल से सैकड़ों कर्मियों ने बाइक रैली निकाली। इसका नेतृत्व एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने की। इस दौरान यह रैली एसपी आवास रोड, डीआरएम कार्यालय रोड, नगर निगम, कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए महासंघ स्थल पर पहुंच कर संपन्न हो गया।
एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आगामी दस दिसंबर को पटना में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पेंशन मानवाधिकार महारैली आयोजित है। जिसकी सफलता के लिए यह बाइक रैली निकाली गयी। इसमें विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारी एनपीएस के विरोध में महारैली में शामिल होने के लिए जाएंगा। इसी के तहत इस बाइक रैली के माध्यम से सभी सरकारी कर्मचारियों को महारैली में जाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
ताकी एनपीएस के विरोध में आयोजित महारैली पूरी तरह सफल हो सके और एनपीएस को हटाकर ओपीएस को लागू करने की मांग पर सभी कर्मचारी व अधिकारी एकजुट हैं। इस महारैली में अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान विभिन्न संगठनों एवं विभागों के लोगों ने पहुंचकर बाइक रैली में हिस्सा लिया। मौके पर प्रमोद कुमार, जितेंद्र सिंह, रोहित गुप्ता, रौशन कुमार, हरेराम सिंह, गुंजन कुमारी, अनिल कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, हेमंत कुमार कर्ण, राहुल कुमार सहित सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे।