Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BPSC : पहले प्रयास में खानपुर के किसान पुत्र बना बीपीआरओ, मैट्रिक की परीक्षा में भी था टॉपर, गांव में हर्ष

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के भानपुर के किसान पुत्र राम बिहारी देवेंद्र झा ने बीपीएससी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में बाजी मार ली। बीपीएससी परीक्षा में 264वां रैंक लाकर बीपीआरओ के पद पर चयन होने से गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि खानपुर प्रखंड के भानपुर वार्ड नंबर पांच निवासी किसान देवेंद्र झा एवं गृहणी माया देवी के पुत्र राम बिहारी देवेंद्र झा ने पहले प्रयास में ही 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 264 वां रैंक लाकर बीपीआरओ बन गया। ग्रामीणों के अनुसार राम बिहारी बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है और 2015 में महाराष्ट्र से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। जहां मैट्रिक का वह टॉपर छात्र रहा।

इसके अलावा महाराष्ट्र से ही उन्होंने 2017 में इंटर करने के बाद वहीं से ग्रेजुएट एवं पीजी की परीक्षा पूरी की। राम बिहारी ने बताया कि 2022 के बीपीएससी मेंस भी वह पास कर चुके हैं। फिलहाल वह यूपीएससी की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि अगर लक्ष्य सही दिशा में हो और मार्गदर्शन सही मिले तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना आसान होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल यूपीएससी की तैयारी करने में लगे हैं और आईएएस बनना उनके जीवन का सपना है।