Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्ण वेतनमान तक जारी रहेगा संघर्ष : जिलाध्यक्ष, जिला इकाई की बैठक में हुई विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। पूर्ण वेतनमान तक जारी रहेगा संघर्ष : जिलाध्यक्ष, जिला इकाई की बैठक में हुई विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
समस्तीपुर। बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन के जिला इकाई की बैठक रविवार को स्थानीय जितवारपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने की तथा संचालन जिला महासचिव जयप्रकाश भगत ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने कहा कि काफी संघर्षों के बाद विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्यकर्मी का दर्जा मिला है। पुराने वेतनमान मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही कहा कि विभाग ने शिक्षकों को विभिन्न नाम देकर तोड़ने का प्रयास किया है।

अब संगठन सभी तरह के शिक्षकों को साथ लेकर सरकार के बांटने वाली मंशा समाप्त कर सभी को साथ लेकर पुराने पूर्ण वेतनमान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में प्रशिक्षण उत्तीर्ण शिक्षकों को विरमण तिथि से ग्रेड पे का लाभ देने, विभिन्न प्रकार के एरियर भुगतान से संबंधित समस्या का निदान करने, जिले के मृत्यु शिक्षकों के आश्रितों को इपीएफ के लाभ से लाभान्वित करने, विशिष्ट शिक्षकों के वेतन संरक्षण के लाभ एवं वरीयता का निर्धारण करने, जिले के 1 से 5 में बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को संवर्धन कोर्स कराने, विशिष्ट शिक्षकों के प्राण नंबर जारी करते हुए अभिलंब वेतन भुगतान करने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।

बैठक में रामबाबू सिंह एवं विनोद कुमार विमल को जिला सचिव तथा गगन कुमार को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। बैठक को जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, महासचिव जयप्रकाश भगत, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बिरदेलाल यादव, गगन कुमार, संजीव कुमार, सुजीत कुमार ठाकुर, सरोज कुमार, पंकज कुमार, रामबाबू सिंह, गजेन्द्र प्रसाद आर्य सहित अन्य ने संबोधित किया।