यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। खानपुर ब्लॉक में बीपीएससी परीक्षा में शिक्षक पद पर चयनित होने नियुक्ति पर वितरण को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सन्नी हजारी, उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, बीडीओ श्रुति एव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी के हाथो सभी 119 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पर पाते ही सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। नियुक्ति पर वितरण के उपरांत बीडीओ श्रुति ने कहा कि मुझे पूरा विश्वाश है आप सभी राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने में योगदान देंगे।
जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी में आशा करती हूं कि आप सभी नवनियुक्त शिक्षक प्रखंड क्षेत्र के बच्चो को दीप की रौशनी देने के अंधकार में प्रकाश देने में अहम योगदान देंगे। उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि महीनो से इस घड़ी का इंतजार कर रहा था।वह पल आज आ गया।मुझे विश्वाश है आप सभी मिलकर एक बेहतर कलाकार के रूप में खानपुर में योगदान देंगे और बच्चों के भविष्य का निर्माण करेंगे।
प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने कहा कि आप सभी से मैं आशा करता हूं कि आप अपने योग्यता को निखार कर जिला में खानपुर प्रखंड का नाम आने वाले समय बिहार में अव्वल होने का आशा करता हूं।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षक अपनी प्रतिभा को दिखाकर बच्चो को गुणवत्तापूर्ण बेहतर शिक्षा देकर खानपुर में एक तेज रौशनी देने में भूमिका निभाने का कार्य करेंगे।मैं आप सभी को हर संभव सहयोग करते रहूंगी। मौके पर शिक्षक महेश प्रसाद यादव, लाल बाबू, राजीव झा, ललित कुमार सिंह, शैलेंद्र झा, रुदल कुमार, प्रदीप कुमार, ममता देवी, आरती कुमारी सहित सैकड़ों नवनियुक्त शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।