समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल से चलने वाली सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन ने अपने सफर का 50 वर्ष पूरा कर लिया है। इस दौरान वैशाली ट्रेन से लाखों यात्रियों के यादें किसी ना किसी रुप से जुड़ी है। इसको लेकर समस्तीपुर रेल प्रशासन के द्वारा स्टेशन पर कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत शुक्रवार को समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेनों को सजाकर हरी झंडी दिखायी जाएगी। इस संबंध में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के 50 वर्ष पूरा होने पर समस्तीपुर स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है।
ताकि वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकें। इसके लिए ट्रेन को सजायी जाएगी। साथ ही स्टेशन पर केक काटकर इस एतिहासिक क्षण को यादगार किया जाएगा। नई दिल्ली के लिए समस्तीपुर रेल मंडल से कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। लेकिन अब भी समस्तीपुर रेल मंडल हो या सोनपुर रेल मंडल, दिल्ली जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ही है। पहले यह ट्रेन बरौनी से खुलती थी। बाद में वर्ष 2019 से इस ट्रेन को विस्तार करते हुए सहरसा जंक्शन तक ले जाया गया।
जिससे कोशी क्षेत्र के लोगों के लिए भी नई दिल्ली के वैशाली ट्रेन की सुविधा मिलने लगी है। वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में कंफर्म बर्थ लेने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। तत्काल में भी टिकट लेना आसान नहीं है। जिसके कारण इस ट्रेन में हमेशा वेटिंग लिस्ट रहती है। यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए तीन महीने पहले से ही प्रयास करना पड़ता है। तब जाकर दिल्ली आने-जाने के लिए कंफर्म टिकट मिल पाता है।