Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में तेल कटिंग करने से रोकने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत एनएच 28 किनारे स्थित रूपौली स्थित रिलांयस पेट्रोल पंप के पास चाय दुकान चलाने वाले युवक को बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि तेल कटिंग कर रहे बदमाशों ने गोली मारी। गोली से जख्मी हालत में देर रात उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने गंभीर स्थिति देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार NH-28 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक चाय दुकान चलाने वाले गाछी टोल रुपौली निवासी राम बली राय के 26 वर्षीय पुत्र संदेश कुमार राय को देर रात लगभग डेढ़ बजे तेल कटिंग कर रहे आधा दर्जन बदमाशों पर नजर पड़ी तो उसने उसे रोकते हुए सवाल जवाब किया।

इसके बाद आवेश में आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली संदेश के पंजरे से होते हुए बाहर निकल गई। इसके बाद सभी बदमाश अपने कार से वहां से फरार हो गए। पास में ही जख्मी के भाई भी दुकान चलाते हैं, उन्होंने भाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मुसरीघरारी थाने की पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बता दें कि समस्तीपुर जिले में एनएच किनारे हो रही पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी वर्षों से चल रही है, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है।

लोगों का हमेशा से आरोप रहा है की तेल कटिंग का यह धंधा पुलिस की शह पर ही चल रहा है। विगत कुछ वर्ष पहले ताजपुर के मुर्गीयाचक व चांदनी चौक के पास पेट्रोलियम पदार्थों की कटिंग के दौरान अगलगी की घटना हो चुकी है। हर रोज वहां पर अवैध धंधेबाजों के द्वारा तेल कटिंग किया जाता है, लेकिन पुलिस इस ओर कोई भी कारवाई नहीं कर रही है।