Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में बिरयानी हाउस से हथियार के साथ दो गिरफ्तार

 

समस्तीपुर, दूरबीन न्यूज। समस्तीपुर शहर के बीच स्थित काशीपुर मोहल्ला स्थित एक बिरयानी हाउस से पुलिस ने दो युवकों को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया। यह कारवाई नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस संबंध में सदर डीएसपी एसएच फखरी ने शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मस्जिद गली निवासी धर्मेंद्र राम ऊर्फ धर्मेंद्र राउत के पुत्र राहुल कुमार उर्फ चुहिया एवं गोपाल राम उर्फ गोपाल राउत के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्रों में कांडों के वांछित, फरार और सक्रिय अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने मिले गुप्त सूचना के आधार पर काशीपुर स्थित बिरियानी हाउस के पास है दोनो को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, एसआई सुनील कुमार, एसआई आफताब आलम, एसआई प्रताप कुमार सिंह एवं नगर थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल के अन्य जवान शामिल थे।