बिहार के युवाओं के विकास को मिला अवसर का नया आयाम

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

बिहार के युवाओं के विकास को मिला अवसर का नया आयाम

Doorbeen News Desk: शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से बिहार के युवाओं के विकास को लेकर ऐतिहासिक घोषणा की गई।

इस घोषणा ने राज्य के युवाओं को अवसरों का एक नया आयाम प्रदान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार को कई ऐतिहासिक सौगातेंक्ष दीं, जो राज्य के शैक्षणिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इस अवसर पर पटना स्थित 1 अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह और मंत्री सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रखंड के राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय के सभागार में भी किया गया, जहां भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा समस्तीपुर के द्वारा इसे बड़े उत्साह के साथ सुना गया।आज का दिन बिहार के युवाओं के लिए ऐतिहासिक रहा। इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया गया।

साथ ही, बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक एवं अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी गई। सरकार द्वारा 5 लाख स्नातक युवाओं को 1,000 रुपये मासिक भत्ता देने की घोषणा की गई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। इसके अतिरिक्त छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के तहत युवाओं को 4 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

बिहार युवा आयोग के माध्यम से अब युवाओं की आवाज़ को एक नया मंच मिलेगा। वहीं, एनआईटी पटना (बिहटा) के नए परिसर का लोकार्पण भी किया गया, जिससे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का युवा अब सिर्फ सपने नहीं देखेगा, बल्कि उन्हें साकार भी करेगा। बिहार रफ्तार पकड़ चुका है और एक बार फिर एनडीए सरकार बनने की ओर अग्रसर है।

इस विशेष अवसर पर भाजपा समस्तीपुर उत्तरी के जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, रोसड़ा के विधायक बीरेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के साथ जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा प्रभारी विमल कुमार गोलू, रणजीत कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबली, रोसड़ा आईटी सेल सह मीडिया प्रभारी नवीन कुमार सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधव झा, महेंद्र नारायण चौधरी, कैलाश पंडित,

शंभू झा, सरवन झा, मणि शंकर सिन्हा, शिव शंकर सिन्हा, रौशन यादव, नीरज चौधरी, नंदकुमार सिंह, विमलेश चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, कनक कुंदन, अविनाश चौधरी, मुलायम सिंह यादव, चंदन गुप्ता, राजीव रंजन, राजीव कुमार और सज्जन कुमार उपस्थित थे।लाइव प्रसारण को सैकड़ों छात्रों ने भी बड़े ध्यान से सुना और देखा। युवाओं में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस आयोजन ने बिहार के उज्जवल भविष्य की नींव रख दी है।